चार कॉलेजों में छह वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आज से खुलेगा पोर्टल

बीबीएमकेयू में वोकेशनल कोर्स में शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 1:03 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार से यूजी स्तरीय वोकेशनल कोर्स में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. अभी चार कॉलेजों में बीसीए, बीबीए, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी और बीएससी इंवायरमेंट साइंस में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. इनमें पीके राय मेमोरियल कॉलेज में बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी और बीएससी इंवायरमेंट साइंस के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. यहां दोनों कोर्स में 48 – 48 सीट है. गुरुनानक कॉलेज में बीसीए के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. यहां बीसीए में 90 सीट है. बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी में नामांकन होगा. यहां 48 सीट है. केबी कॉलेज बेरमो में बीबीए और बीसीए में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. इन दोनों विषयों में 60 – 60 सीटें हैं. छात्र गुरुवार से 31 मई तक चांसलर पोर्टल के माध्यम आवेदन दे सकते हैं. आवेदन फॉर्म का शुल्क 250 रुपये हैं.

दो को पहली मेरिट लिस्ट :

वोकेशनल कोर्स के लिए चयनित छात्रों के पहली सूची दो जून को जारी की जायेगी. जबकि डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन तीन से आठ जून तक किया जायेगा. 10 जून तक शुल्क जामा किया जायेगा. 12 जून को दूसरा मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. 12 से 18 जून तक डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन तक किया जायेगा. छात्र 20 जून तक नामांकन शुल्क जमा कर सकते हैं. 17 जून से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version