Dhanbad News : सिटी हॉक्स पर सवार पुलिस कर्मियों ने निकाली रैली, शहर के लोगों को दिया निर्भिक होकर रहने का संदेश

सिटी एसपी ने कहा-निर्भिक होकर रहें, शहर के हर कोने में पहुंचेगी पुलिस की सिटी हॉक्स

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 21, 2025 12:55 AM

विजिबल पुलिसिंग के उद्देश्य से रविवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में सिटी हॉक्स पर सवार पुलिस कर्मियों ने रैली निकाली. पुलिस लाइन से शुरू हुई रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को निर्भिक होकर रहने का संदेश दिया. इस दौरान डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार भी मौजूद थे. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है. अबतक शहर के जिस इलाके में पुलिस की गश्ती दल नहीं पहुंचती थी, वहां पुलिस की सिटी हॉक्स पहुंचेगी. इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है. विजिबल पुलिसिंग का उद्देश्य है कि लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि उनकी सुरक्षा के लिए धनबाद पुलिस तत्पर है. लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ शहर के गली, मुहल्लों में होने वाली गैरकानूनी गतिविधियाें पर रोक लगाने की जिम्मेवारी पुलिस की है. धनबाद पुलिस के जवान निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य का पालन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है