Dhanbad News:पूजा में सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

Dhanbad News: दंगा नियंत्रण और आपदा प्रबंधन को जवानों को मिली विशेष ट्रेनिंग

By OM PRAKASH RAWANI | September 20, 2025 12:31 AM

Dhanbad News: दंगा नियंत्रण और आपदा प्रबंधन को जवानों को मिली विशेष ट्रेनिंगDhanbad News: दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को पुलिस केंद्र परिसर में धनबाद पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. इसमें जवानों को आपात स्थिति और दंगा नियंत्रण से निपटने की ट्रेनिंग दी गयी. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती और डीएसपी मुख्यालय दो धीरेंद्र नारायण बंका समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों ने अनुशासित अंदाज में विभिन्न अभ्यास किये. वाटर कैनन से पानी की बौछार कर भीड़ नियंत्रण का प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा लाठी चार्ज और आंसू गैस का भी प्रयोग किया गया, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में पुलिस कैसे संयम और साहस के साथ भीड़ को तितर-बितर करती है. जवानों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि हर कार्रवाई में नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी.

जवानों में आत्मविश्वास बढ़ाने का जरिया है मॉक ड्रिल : एसएसपी

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मॉक ड्रिल केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि यह अभ्यास जवानों का आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें वास्तविक परिस्थिति में तेजी से निर्णय लेने में सक्षम बनाने का जरिया है. उन्होंने साफ कहा कि त्योहारों में सामाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि पूजा शांति और भाईचारे के साथ मनायें. यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तत्काल स्थानीय पुलिस या डायल 112 को सूचना दें. यातायात व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने लोगों से निजी वाहनों का कम उपयोग करने और पंडालों से दूर सुरक्षित स्थान पर वाहन पार्क करने की अपील की.

वॉच टावर से होगी मेला स्थल की निगरानी

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी. साथ ही, सादे लिबास में भी जवान तैनात रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. सभी मेला स्थल पर वॉच टॉवर लगाये जायेंगे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है