Dhanbad News: बरवाअड्डा में सड़क हादसे में पिकअप वैन चालक की मौत
Dhanbad News: पिकअप और ट्रेलर में हुई टक्कर, मछली लेकर बिहार जा रहा था वैन
Dhanbad News: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर गुरुवार की देर रात पिकअप वैन और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में वैन चालक पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी एसके मनीरुल की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गये. एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद परिजन चालक का शव मेदिनीनगर ले गये.
मेदिनीपुर का रहने वाला था चालक
बताया जाता है कि मनीरुल पिकअप वैन में मछली लेकर बंगाल से बिहार शरीफ जा रहा था. बरवाअड्डा के समीप जीटी रोड पर पीछे से आ रहे ट्रेलर ने वैन में टक्कर मार दी. इससे वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक की मौके पर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एसएनएमएमसीएच भेज दिया. इधर, सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह मेदिनीपुर से मनीरुल के परिजन पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक के रिश्तेदार मोहम्मद शकीबुल ने बताया कि मनीरुल कई वर्षों से पिकअप वैन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. उसकी मौत से गांव में मातम है. घरवालों की स्थिति काफी खराब है. इधर, पुलिस ने ट्रेलर चालक की पहचान व गिरफ्तारी में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
