Dhanbad News: बांसजोड़ा : गैरबीसीसीएलकर्मियों के पुनर्वास की पहल नहीं होने से दहशत में हैं लोग
Dhanbad News: बांसजोड़ा : गैरबीसीसीएलकर्मियों के पुनर्वास की पहल नहीं होने से दहशत में हैं लोग
Dhanbad News: सिजुआ एरिया की बांसजोड़ा कोलियरी अंतर्गत छह नंबर और 12 नंबर श्रमिक मोहल्ले में रह रहे 77 बीसीसीएलकर्मियों को कार्मिक नगर धनबाद में क्वार्टर अलॉटमेंट कर दिया गया है, परंतु गैरबीसीसीएल कर्मियों को पुनर्वास के लिए अबतक कोई पहल नहीं शुरू की गयी है. कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि बीसीसीएलकर्मियों को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने के बाद गैरबीसीसीएल कर्मियों का पुनर्वास कराया जायेगा. इधर क्षेत्र की स्थिति दिनोंदिन भयावह होती जा रही है. अब तो घरों के अंदर से आग निकल रही है. जगह-जगह जमीन फट गयी है. पीसीसी सड़क से धुआं निकल रहा है. वहां रह रहे स्थानीय शंभुनाथ भुइयां ने बताया कि उसका परिवार यहां पीढ़ियों से रह रहा है, लेकिन अब यहां रहने से डर लगता है. कब जमीन धंस जाए और कोई उसमें कौन समा जाये, कहा नहीं जा सकता. बीसीसीएल प्रबंधन अपने कर्मियों को तो यहां से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है परंतु अभी तक हमलोगों के पुनर्वास की योजना नहीं बनायी है. इस पर बांसजोड़ा कोलियरी के पीओ मंतोष कुंडू ने कहा कि बीसीसीएलकर्मियों के बाद अन्य लोगों का पुनर्वास कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
