Dhanbad News : पाथरडीह पोस्ट ऑफिस में कार्यरत कर्मियों पर लोगों ने लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
Dhanbad News : पाथरडीह पोस्ट ऑफिस में कार्यरत कर्मियों पर लोगों ने लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
Dhanbad News : मोहन बाजार स्थित पाथरडीह पोस्ट ऑफिस में कार्यरत कमियों पर कार्य में लापरवाही बरतने व स्थानीय लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया गया है. स्थानीय लोगों ने इसको लेकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर पोस्ट मास्टर राहुल भारती पहुंचे और मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया. परघाबाद निवासी रोहन प्रसाद ने कहा कि उक्त डाकघर के कर्मी द्वारा आने वाले पोस्ट जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम आदि को लोगों के घर नहीं पहुंचाया जाता है. उक्त पोस्ट को कभी घर में कोई उपलब्ध नहीं है, तो कभी घर बंद है या कुछ भी उल्टा पुल्टा लिखकर पोस्ट वापस भेज दिया जाता है. वही पोस्ट ऑफिस में जब शिकायत की जाती है, तो लोगों पर ही आरोप-प्रत्यारोप किया जाता है. वहीं भाटडीह निवासी अजय कुमार ने कहा कि उनका पेन कार्ड अप्लाई किया था. दो दिन पूर्व मोबाइल पर मैसेज आया कि पाथरडीह पोस्ट ऑफिस पहुंच गया है. जब मंगलवार को पोस्ट ऑफिस पहुंचे, तो कहा गया कि अभी नहीं आया है. जब आज बुधवार को पहुंचा, तो कहा गया कि उक्त पोस्ट को वापस भेज दिया गया है. पेन कार्ड नहीं होने के कारण उनकी जरूरी कार्य रुका हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
