Dhanbad News: जयंती पर शहीदे-आजम भगत सिंह को किया नमन

Dhanbad News: भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

By OM PRAKASH RAWANI | September 29, 2025 1:54 AM

Dhanbad News: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती रविवार को जगह-जगह मनायी गयी. लोगों के उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. निरसा प्रखंड परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने भगत सिंह के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया. श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख आशा दास, मनु सिंह, मान भोला सिंह, हर हर आर्य, सूरज दास, दीपक कुमार, अतिकुर रहमान आदि थे.

सिंदरी में माकपा की श्रद्धांजलि सभा

सिंदरी. माकपा सिंदरी शाखा के कार्यकर्ताओं ने अमर क्लब में श्रद्धांजलि सभा की. इस दौरान माकपा के जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि भगत सिंह के विचारों को अपनाकर ही देश की समस्याओं का समाधान हो सकता है. मौके पर सूर्य कुमार सिंह, गौतम प्रसाद, रानी मिश्रा, सविता देवी, मुकेश कुमार, स्वामीनाथ पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है