Dhanbad News : गया पुल अंडरपास में एक साइड पर बिछा पेवर ब्लॉक, तीन दिन में पूरा होगा काम
बारिश से भरा नाला सबसे बड़ी चुनौती, जाम से निबटने में दिन भर परेशान रही ट्रैफिक पुलिस
गया पुल अंडरपास से गुजरने वालों की परेशानी जल्द कम होने वाली है. पथ निर्माण विभाग ने अंडरपास के एक साइड में पेवर ब्लॉक बिछा दिया गया है. विभाग का दावा है कि अगले तीन दिनों में काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद वाहन अंडरपास से आसानी से गुजर सकेंगे. हालांकि सोमवार देर रात हुई झमाझम बारिश ने काम में बाधा डाल दी. बारिश से अंडरपास का नाला भर गया और मंगलवार को काम रोकना पड़ा. विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि गया पुल अंडरपास की सबसे बड़ी समस्या नाला है. कुछ हिस्से को बंद करने के बावजूद बारिश के पानी से फिर नाला भर गया. मंगलवार को पानी निकासी का काम किया गया. अधिकारियों का कहना है कि त्योहार को देखते हुए अंडरपास का काम जल्द से जल्द पूरा करना प्राथमिकता है, ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो.
कोट
अंडरपास से गुजरनेवाला नाला सबसे बड़ी समस्या है. नाला का कुछ पार्ट तो भरा गया है. सोमवार को देर रात हुई बारिश से फिर नाला भर गया. अब तक अंडरपास की सड़क को बिटूमिनस से बनायी जाती थी. इस बार अंडरपास में पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है. बड़े शहरों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. लिहाजा अंडरपास में पेवर ब्लॉक का काम किया जा रहा है.मिथिलेश प्रसाद,
कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभागडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
