Dhanbad News : बरवापूर्व हटिया में बकरा लूट की अफवाह से अफरातफरी

Dhanbad News : हटिया में मनसा पूजा को लेकर बकरा खरीदारों की लगी थी भीड़

By MANOJ KUMAR | August 24, 2025 2:31 AM

Dhanbad News : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व में शनिवार को साप्ताहिक हटिया में मनसा पूजा को लेकर सुबह पांच बजे से ही खरीदारों का जमघट लगने लगा था. हटिया में बकरों की अपेक्षा खरीदारों की संख्या अधिक थी. मौके का फायदा उठाते हुए व्यापारियों ने अधिक दाम लेकर बकरे बेचे. कीमत अधिक देख किसी ने हटिया में बकरा की लूट की अफवाह फैला दी. इससे भयभीत होकर दूर-दराज से पहुंचे व्यापारी बकरों को पिकअप वैन में लाद कर वहां से भाग गये. बाद में खरीदार मायूस होकर लौटने लगे. यूपी, बिहार, बंगाल, राजस्थान आदि राज्यों से व्यापारी हजारों बकरा लेकर पहुंचे थे. पूरे भादो माह में श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार मनसा देवी की पूजा करते हैं. शनिवार को मनसा पूजा का उपवास था. रविवार की सुबह मां मनसा के समीप बकरे की बलि दी जायेगी, जिसके कारण हटिया में बकरा खरीदारों की भीड़ उमड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है