Dhanbad News : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मृत लाभुकों के आश्रितों में हड़कंप

Dhanbad News : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मृत लाभुकों के आश्रितों में हड़कंप

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 23, 2025 7:15 PM

Dhanbad News : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अयोग्य लाभुकों से योजना की राशि वसूली के लिए शुरू की गयी प्रशासनिक कार्रवाई से मृत लाभुकों के खाते में राशि लेने वाले मृतकों के परिजनों में हड़कंप मच गया है. लाभुकों के परिजनों ने लाभुक की मृत्यु के उपरांत कोई सूचना विभाग या सरकार को नहीं दी थी. नियमानुसार उसके आश्रितों से ही राशि की रिकवरी की जायेगी. सनद रहे कि प्रतिवर्ष तीन किस्तों में किसानों को छह हजार की राशि दी जाती है. बलियापुर में ऐसे लाभुकों की संख्या 145है. वहीं लगभग 170 अयोग्य लाभुक हैं. बलियापुर सीओ ने बताया कि अब तक 46 गांवों सत्यापन पूरा हो चुका है, जबकि 23 गांवों में जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है