Dhanbad News: सड़क हादसे में पंचेत ओपी के कांस्टेबल की मौत, घर में मातम

Dhanbad News: मुराईडीह बस्ती का रहने वाला था कालीचरण टुडू, 24 जून 2017 को झारखंड पुलिस में हुई थी बहाली

By OM PRAKASH RAWANI | August 25, 2025 2:11 AM

Dhanbad News: पंचेत ओपी में पदस्थापित कांस्टेबल (आरक्षी संख्या 1693) कालीचरण टुडू (29) की शनिवार की रात चिरकुंडा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह किसी काम से चिरकुंडा आया था. नेहरू रोड पर बाइक स्किट करने से गिर कर बुरी तरह जख्मी गया. लोगों ने इसकी सूचना चिरकुंडा पुलिस को दी. पुलिस ने उन्हें कालीमंडा स्थित निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां से एसएनएमएमसीएच भेजा गया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

शव पहुंचने से गांव में पसरा सन्नाटा

कालीचरण टुडू मुराईडीह बस्ती का रहने वाला था. 24 जून 2017 को झारखंड पुलिस में उसकी बहाली हुई थी. फिलहाल वह पंचेत ओपी में पदस्थापित था. इधर, रविवार को कांस्टेबल का शव पहुंचने से गांव में मातम पसर गया. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. दो भाई और एक बहन में कालीचरण सबसे बड़ा था. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी. उसका पूरा परिवार उसी पर आश्रित था. उसके परिजनों की दहाड़ से माहौल गमगीन हो गया. खोदो नदी श्मशान घाट पर दाह-संस्कार किया गया. घटना पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, सोनोत संथाल समाज के प्रखंड सचिव रामजीत टुडू, मुखिया अनिता देवी, मंगल हेंब्रम ने शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है