Dhanbad News : मैट्रिक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए एचएम से मिले पंचायत प्रतिनिधि
Dhanbad News : मैट्रिक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए एचएम से मिले पंचायत प्रतिनिधि
Dhanbad News : श्री नरसिंह नारायण उच्च विद्यालय बागसुमा के लगभग 150 छात्र-छात्राओं को मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरने से रोके जाने के खिलाफ झामुमो नेता शमशेर अंसारी, पारस हांसदा, जंगलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोकीम अंसारी, मुर्गाबनी पंचायत के मुखिया अख्तर अंसारी, बागसुमा पंचायत के मुखिया निमाई चंद्र महतो, आजाद अंसारी आदि अभिभावकों के साथ शनिवार को विद्यालय पहुंचे तथा प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुलशन आरा से वार्ता की. प्रधानाध्यापिका ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद ने 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को ही मैट्रिक का फॉर्म भरने का निर्देश दिया है और वह इस निर्देश का अनुपालन करेंगी. उन्होंने कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं, वही मैट्रिक परीक्षा में असफल हो जाते हैं. इससे विद्यालय के औसत रिजल्ट पर काफी प्रभाव पड़ता है और अधिकारियों की बात सुनाई पड़ती है. कहा कि वह इस मामले में वरीय अधिकारियों से बात कर ही कोई निर्णय लेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
