Dhanbad News : बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए पंचायत स्तरीय बैठक

Dhanbad News : बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए पंचायत स्तरीय बैठक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 22, 2025 5:29 PM

Dhanbad News : टुंडू पंचायत सचिवालय में सोमवार को बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के 100 दिवसीय अभियान के तहत झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता मुखिया बिनोद नापित ने की. उसमें वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, महिला व किशोरी मंडल तथा ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक में सभी गांवों में ग्राम बाल संरक्षण एवं कल्याण समिति को सशक्त करने का निर्णय लिया गया. मुखिया विनोद नपित ने टुंडू पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया. ट्रस्ट की फील्ड को-ऑर्डिनेटर चन्दा कुमारी ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 व इसके दुष्परिणामों की जानकारी दी. अंत में पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने की सामूहिक शपथ ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है