Dhanbad News : पंपू तालाब बनेगा धनबाद का नया रमणीय स्थल, सौंदर्यीकरण को मिली 19.45 करोड़ की मंजूरी

रेलवे से मिल चुका है एनओसी, जल्द जारी होगा टेंडर

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 24, 2025 1:10 AM

धनबाद के पॉलिटेक्निक रोड स्थित पंपू तालाब की सूरत जल्द ही बदलने वाली है. नगर विकास विभाग ने 19.45 करोड़ रुपये की लागत वाले डीपीआर को स्वीकृति दे दी है. रेलवे से पहले ही एनओसी मिल चुका है, ऐसे में अब सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. यह काम 15 वें वित्त आयोग की राशि से होगा.

20 एकड़ में फैले तालाब को मिलेगा नया रूप :

पंपू तालाब के करीब 20 एकड़ क्षेत्रफल में सौंदर्यीकरण किया जायेगा. तालाब की गहराई बढ़ाने के लिए उसमें जमी गाद को निकाला जायेगा. तालाब के चारों ओर जॉगिंग ट्रैक, ग्रीन पैच, बैठने के लिए बेंच व डेस्क और प्रवेश-निकास द्वार सहित पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी.

लेजर फाउंटेन से लेकर एसटीपी तक, मिलेगी आधुनिक सज्जा :

तालाब के सौंदर्यीकरण में आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया जायेगा. रंग-बिरंगी स्पाइरल व एलइडी लाइटों के साथ लेजर फाउंटेन लगाये जायेंगे. इसके अलावा तालाब के अंदर और आसपास सजावटी फूल लगाये जायेंगे. पानी की शुद्धता बनाये रखने के लिए राजेंद्र सरोवर की तर्ज पर एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) भी लगाया जायेगा.

कोट

पंपू तालाब काफी समय से उपेक्षित था. अब इसे एक सुंदर और रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. डीपीआर को मंजूरी मिल गयी है. टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी. यह धनबाद शहर के लिए एक नया आकर्षण केंद्र होगा. रवि राज शर्मा, नगर आयुक्त

मुख्य बिंदू

– लोको टैंक और वाच एंड वार्ड पार्क की तर्ज पर होगा विकास

– तालाब के चारों ओर हरियाली और पर्यावरण अनुकूल संरचना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है