Dhanbad News: ठाकुर कुल्ही में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने रविवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 200 बच्चों ने भाग लिया.
धनबाद.
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, छठ तालाब, ठाकुर कुल्ही धैया की ओर से रविवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया. पहली से तीसरी कक्षा तक के ग्रुप में आशी सिंह प्रथम, नंदिनी सिंह द्वितीय व रोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वहीं चौथी से छठी कक्षा तक के दूसरे समूह में आरव मिश्रा, हर्ष कुमार व श्रेयांश कुमार तथा सातवीं से दसवीं कक्षा तक के तीसरे समूह में पूर्वी सिंह, रिद्धि कुमारी तथा श्रेया शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को पूजा समिति की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सचिव विकास राय, कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल, निर्णायक मनीष जायसवाल, डीके श्रीवास्तव, सुनील चौरसिया, आशीष जायसवाल, संजय मिश्रा, अप्पू चौरसिया, नीरज सिंह, मनोज सिंह, विमल कुमार, संतोष रजक, प्रसून पांडे, भोला नाथ पांडे, अमित सिंह, द्वारिका नाथ मंडल, जयशंकर ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
