Dhanbad News: आज से ट्रेनों में तत्काल के लिए ओटीपी आधारित सत्यापन प्रणाली होगी लागू

Dhanbad News:टिकट बुकिंग प्रक्रिया में आयेगी पारदर्शिता

By MANOJ KUMAR | December 18, 2025 2:23 AM

Dhanbad News: धनबाद. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से तत्काल टिकट की बुकिंग पर ओटीपी आधारित सत्यापन प्रणाली गुरुवार से चालू होगी. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. 18 दिसंबर से पीआरएस (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) काउंटरों पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए 100 चयनित ट्रेनों में ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आधारित सत्यापन प्रणाली लागू की जा रही है. राजधानी में यह व्यवस्था पहले ही लागू की जा चुकी है.

इस व्यवस्था के अंतर्गत पीआरएस काउंटर पर तत्काल टिकट बुक करते समय यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा, जिसे सत्यापित करने के पश्चात ही टिकट जारी किया जायेगा. इस पहल से तत्काल टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी तथा अनियमितताओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित होगा.

चयनित ट्रेनें :

12321 मुंबई मेल, 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस, 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस, 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, 13403 रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, 18626 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है