Dhanbad News: वॉल्व लगाने पहुंची जमाडा की टीम का विरोध, पुलिस पहुंची

Dhanbad News: डिगवाडीह मांझी बस्ती में पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीण हुए आक्रोशित

By OM PRAKASH RAWANI | September 10, 2025 12:05 AM

Dhanbad News: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह मांझी बस्ती में जलापूर्ति पाइप का वॉल्व लगाने पहुंची जमाडा की टीम का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया. मांझी बस्ती के ग्रामीण दो गुटों में बंट गये. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. स्थिति को देखते हुए जमाडा की टीम ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जोड़ापोखर पुलिस मांझी बस्ती पहुंची और मामले को शांत कराया.

मांझी बस्ती है पानी की किल्लत

डिगवाडीह मांझी बस्ती में काफी समय से पानी की किल्लत है. मामला झरिया विधायक रागिनी सिंह के संज्ञान में आया, तो उनके निर्देश पर दिशा के सदस्य राजकिशोर जेना ने समाधान का प्रयास किया. जमाडा के अधिकारियों ने बताया कि बस्ती में कंट्रोल वॉल्व लगाया जाये, तो ऊंचाई वाले इलाकों तक पानी पहुंच सकता है. इसी योजना के तहत मंगलवार को जमाडा के अनमोल गुप्ता जेएमसी टीम के साथ वॉल्व लगाने पहुंचे. लेकिन जैसे ही टीम ने काम शुरू किया, ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही पानी-बिजली उपभोक्ता मंच के शुभाशीष रॉय व दिशा सदस्य राज किशोर जेना बस्ती पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद जमाडा के एसडीओ सचिन झा पहुंचे और काम शुरू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है