Dhanbad News : गांव की तालाब खुदाई बंद कराने के इसीएल के फैसले का विरोध

Dhanbad News : गांव की तालाब खुदाई बंद कराने के इसीएल के फैसले का विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 21, 2025 6:26 PM

Dhanbad News : एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के पाथरचाली गांव में ग्रामीणों ने सोलहआना के सहयोग से खुदाये जा रहे तालाब पर इसीएल प्रबंधन द्वारा रोक लगाने के लिए सीओ को पत्र दिये जाने का विरोध किया है. इसको लेकर बुधवार को मुखिया अजय राम के नेतृत्व में ग्रामीण विधायक अरूप चटर्जी से मिले. विधायक श्री चटर्जी के निर्देश पर जिप सदस्य बादल चंद्र बाउरी ने मुखिया अजय राम व पाथरचाली के ग्रामीणों से मिले. तालाब का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिप सदस्य श्री बाउरी ने कहा कि इसीएल की शिकायत गलत है. कहा कि यहां पानी की घोर समस्या है. गांव के किनारे इसीएल द्वारा कोयला निकासी किये जाने पर बड़ी-बड़ी खदानें हैं. उसके कारण कुआं-चापाकल जलस्तर काफी नीचे चला गया है. ग्रामीण इसीएल को पाइप लाइन द्वारा पानी देने की मांग पिछले पांच वर्षों करते आ रहे हैं. लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. कहा कि तालाब की भराई किसी भी कीमत पर नहीं करने दी जायेगी. मौके पर जय राजवंशी, जीतन बाउरी, तपन बाउरी, राखोहरि बाउरी, सुजीत बाउरी, शक्तिपदो बाउरी, जोशना बाउरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है