Dhanbad News: शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन मां के ब्रह्मचारिणी रूप की हुई आराधना, गूंजे मंत्र

शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना की गयी. इस अवसर पर घरों, मंदिरों व पूजा पंडालों में मां ब्रह्मचारिणी का आवाहन किया गया.

By ASHOK KUMAR | September 24, 2025 2:11 AM

धनबाद.

शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना की गयी. इस अवसर पर घरों, मंदिरों व पूजा पंडालों में मां ब्रह्मचारिणी का आवाहन किया गया. ज्ञान, तपस्या व वैराग्य की देवी मां ब्रह्मचारिणी का आसन पीले फूलों से सजाया गया. अक्षत फूल से पूजन के बाद मिष्ठान का भोग लगाया गया. मान्यता है कि इनकी पूजा करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. त्याग व संयम की भावना जागृत होती है. नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को मां के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जायेगी. इधर नवरात्र को लेकर जिले भर में मां अंबे की स्तुति की जा रही है. वहीं पूजा कमेटियों की ओर से पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने का काम जोरों पर है. मूर्तिकार भी जगत जननी की प्रतिमा को फाइनल टच देने में तन्मयता से लग गये हैं. हालांकि लगातार बिजली काटे जाने से उन्हें परेशानी हो रही है. डीजल की खपत ज्यादा हो रही है.

शक्ति मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मंगलवार को पूजा अर्चना के लिए शक्ति मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे. भी़ड़ को देखते हुए कमेटी के स्वयं सेवक कमान संभाले हुए थे. मंदिर के पुजारी मुकेश पांडे व राधे श्याम पांडे द्वारा देवी दुर्गा की स्तुति की जा रही है. संध्या आरती में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है