ऑब्जर्वरों ने किया इवीएम कमिशनिंग का निरीक्षण

पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिये आवश्यक निर्देश

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 12:47 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन व व्यय प्रेक्षक निखिल गोयल ने बुधवार को कृषि बाजार समिति तथा धनबाद पॉलिटेक्निक में इवीएम कमिशनिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान इवीएम कमिशनिंग में लगे पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. दोनों प्रेक्षकों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा उपस्थित थे.

पांडरपाला में मतदान केंद्रों का निरीक्षण :

सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन ने बुधवार को पांडरपाला में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने पांडरपाला पंचायत भवन के बूथ संख्या 52, 53 का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मतदान केंद्रों में पानी-बिजली, शौचालय, रैंप, शेड समेत सभी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने व अन्य निर्देश दिये.

सामान्य प्रेक्षक ने किया प्रशिक्षण केंद्र व मटेरियल सेल का निरीक्षण :

सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन ने बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, न्यू टाउन हॉल व मटेरियल सेल का भ्रमण किया. एसएसएलएनटी कॉलेज में मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सामान्य प्रेक्षक ने मतदान पदाधिकारियों को हैंड्स ऑन ट्रेंनिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया. साथ ही वहां पोस्टल बैलेट से जारी मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया. साथ ही डीइओ निशु कुमारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद सामान्य प्रेक्षक ने न्यू टाउन हॉल में स्वीप एक्टिविटी को लेकर चल रही बैठक में सभी बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिये. सामान्य प्रेक्षक ने मटेरियल सेल पहुंच कर मतदान सामग्री का निरीक्षण किया. मटेरियल सेल में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार, कार्यालय सहायक संतोष कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे. सामान्य प्रेक्षक के साथ सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version