Dhanbad News : मातृ सदन झरिया में नर्सों को किया गया सम्मानित

Dhanbad News : मातृ सदन झरिया में नर्सों को किया गया सम्मानित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 12, 2025 5:42 PM

Dhanbad News : अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा मातृ सदन अस्पताल में नर्सों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल उपस्थित थे. उन्होंने कहा, “नर्सें केवल मरीजों की देखभाल नहीं करतीं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में धैर्य, करुणा और सेवा भावना की मिसाल पेश करती हैं. मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि नर्सें स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ होती हैं. कार्यक्रम संयोजक नीतू अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विवेक लिल्हा, सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा, सन्नी अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, अनूप नोताका, पूनम तुलस्यान, कविता अग्रवाल, अनूप नोताका आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है