Dhanbad News: चांदमारी आठ नंबर बस्ती को आवास खाली करने का नोटिस
Dhanbad News: चांदमारी आठ नंबर बस्ती को आवास खाली करने का नोटिस
Dhanbad News: बीसीसीएल के बस्ताकोला प्रबंधन ने चांदमारी आठ नंबर बस्ती के लोगों को आवास खाली करने की नोटिस जारी किया है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बीसीसीएल साजिश के तहत बस्ताकोला आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग करा रहा है, बस्ती को हटाया जा सके. इधर, इसकी सूचना पाकर झरिया विधायक रागिनी सिंह बस्ती पहुंचीं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर इस बस्ती को उजड़ने नहीं दिया जायेगा. बीसीसीएल बेवजह नोटिस जारी कर लोगों को भयभीत करने का काम न करे. कहा कि अगर जरूरी पड़ी, तो वह बस्ती वालों के साथ धरना पर बैठेंगी. कहा कि बस्ती के बगल में माइंस चलती है, तो बस्ती के लोगों की स्वीकृति लेनी होगी, अन्यथा माइंस बंद करा दी जायेगी. उन्होंने यहां के लोगों की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग महाप्रबंधक से की. झरिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो दिन बाद इस संबंध में महाप्रबंधक से बात की जायेगी. मौके पर मिश्रा, प्रमोद सिंह बहादुर, कमलेश सिंह, संजय तिवारी, श्यामाकांत राय, कमलेश तिवारी, सतेन्द्र सिंह, राजकुमार साह, सरफराज आलम, शबनम खातून, रासमुनी देवी, गीता देवी, पवन सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
