Dhanbad News : पीएम आवास पूरा नहीं करने वाले 150 लाभुकों को नोटिस

Dhanbad News : पीएम आवास पूरा नहीं करने वाले 150 लाभुकों को नोटिस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 1, 2025 6:49 PM

Dhanbad News : चिरकुंडा नप क्षेत्र मेंं प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के तहत आवास नहीं बनाने वाले 150 लाभुकों को विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है. सिटी मैनेजर नजरूल इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के शीघ्र होने के पूर्व में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 की समाप्ति की घोषणा कर दी गयी है. यह योजना 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त हो जायेगी. जिस लाभार्थी ने आवास का निर्माण पूरा नहीं किया है, वह 31 दिसंबर तक पूर्ण कर ले. अपूर्ण निर्माण की स्थिति में लाभार्थियों को शेष निर्माण का कार्य अपने निजी कोष से करना होगा. इसे लेकर 150 लाभार्थियों को नोटिस जारी किया गया है. जो लाभार्थी कार्य पूरा नहीं करेंगे. उन्हें दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है. इसे लेकर बैठक भी आयोजित की गयी थी. उनमें लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है