निशा हत्याकांड का आरोपी भेजा गया जेल

विशाल ने चाकू से गलाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 3:02 PM

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलैयडीह गांव में निशा कुमारी की हत्या के मामले में आरोपी विशाल रजवार को पुलिस ने शुक्रवार जेल भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने पत्रकारों को बताया कि प्रेम-प्रसंग में निशा की हत्या हुई है. विशाल ने चाकू से गलाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है. उसने बताया कि दोनों के बीच कुछ वर्षो दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पिछले महीने के 27 अप्रैल तक दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद दोनों वाट्सएप्प कॉल करने लगे. निशा शादी करने का दबाव बना रही थी. वहीं विशाल फिलहाल शादी नहीं करना चाहता था. घटना के दिन निशा ने वाट्सएप्प कॉल कर खेत के सामने स्थित झाड़ियों में बुलाया. उसने कहा कि मेरे पापा मेरी शादी दूसरी जगह करने की तैयारी कर रहे हैं. शादी करने की बात पर हमदोनों के बीच विवाद हुआ. दोनों आपस में उलझ गये. विवाद बढ़ा तो निशा ने ब्लेड से अपनी अंगूली काट ली. कहने लगी की मुझसे शादी नहीं करोगे, तो जान दे दूंगी. मैं चाकू लेकर निशा से मिलने पहुंचा था. इसके बाद मैंने गुस्से में चाकू से गला रेतकर निशा की हत्या कर डाली. फिर उसका स्कूल बैग व चप्पल सामने स्थित बाउंड्रीवाल में फेंक दिया. इसके बाद अपना गला ब्लेड से काटकर बचने के लिए झाडियों में छुप गया. पुलिस ने घटनास्थल से जब्त चाकू, ब्लेड व कपड़े को अपने कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है