धनबाद के वासेपुर में NIA की रेड, शाहबाज अंसारी के घर से मिले भारी मात्रा में कैश, मशीन से हुई नोटों की गिनती

NIA Raid In Wasseypur: एनआईए की टीम आज मंगलवार को सुबह-सवेरे धनबाद के वासेपुर पहुंची और शाहबाज अंसारी के घर छापेमारी की. इस दौरान शाहबाज के घर से भारी मात्रा में कैश मिले हैं. नोटों की गिनती करने के लिए NIA की टीम को मशीन मंगवानी पड़ी. एनआईए की रेड से इलाके में सनसनी फैल गयी है. एनआईए की टीम यूपी से झारखंड के धनबाद पहुंची.

By Guru Swarup Mishra | September 16, 2025 3:47 PM

NIA Raid In Wasseypur: धनबाद, प्रतीक पोपट-झारखंड की कोयला नगरी वासेपुर में NIA की टीम ने आज मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की. सुबह 5 बजे NIA की टीम वासेपुर के रहनेवाले शाहबाज अंसारी के घर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान भारी मात्रा में कैश मिले हैं. NIA के अधिकारियों को नोटों की गिनती के लिए मशीन लानी पड़ी. आईपी एड्रेस ट्रैकिंग के आधार पर यूपी की टीम धनबाद पहुंची है और छापेमारी कर रही है. यह मामला मोबाइल हैकिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

पैसे गिनने के लिए लानी पड़ी मशीन


धनबाद के वासेपुर का शाहबाज अंसारी प्रज्ञा केंद्र चलाता है. एनआईए की छापेमारी के दौरान उसके घर से भारी मात्रा में कैश मिले हैं. इस बात अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छापेमारी करने पहुंची NIA की टीम को पैसे गिनने के लिए मशीन लानी पड़ी. इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. NIA की ओर से अब तक इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

ये भी पढे़ं: झारखंड में बन रहा विश्व का सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर, यहां हुआ था अद्भुत चमत्कार

12 घंटे चला सर्च अभियान


यूपी से आयी एनआईए की टीम ने वासेपुर निवासी शाहबाज अंसारी के घर पर दबिश दी. लगभग 12 घंटे तक उसके घर में सर्च अभियान चलाया गया. घर के लोगों से पूछताछ की गयी. किसी को घर से बाहर आने-जाने नहीं दिया गया. शाम को टीम घर से निकल गयी. इस दौरान टीम ने किसी को गिरफ्तार भी नहीं किया. इसको लेकर मोहल्ले के लोग उग्र हो गये और आरोप लगाया कि जब कोई पुख्ता सबूत नहीं था तो एक शरीफ आदमी को इस तरह से परेशान नहीं करना चाहिए. लोगों ने पत्रकारों का भी विरोध किया.

सुबह पांच बजे शाहबाज के घर दी दबिश


एनआईए की टीम मंगलवार की देर रात ही धनबाद पहुंच गयी थी. एनआईए को सूचना मिली थी कि शाहबाज अंसारी आतंकी गतिविधि में शामिल है. इसके बाद एनआईए की टीम धनबाद पहुंची और पुलिस लाइन के अलावा बैंकमोड़ थाना के पुलिस के पदाधिकारी और जवानों को साथ लेकर शाहबाज अंसारी के घर पर छाोमारी की. अहले सुबह घर में सभी लोग सोये हुए थे. आठ सदस्यीय एनआईए की टीम घर के अंदर प्रवेश की और घर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. धनबाद जिला के पुलिस पदाधिकारी और जवान बाहर खड़े थे. इसके बाद टीम के सदस्य दोपहर में नोट गिनने वाली मशीन भी घर के अंदर ले गये और टीम शाम 5:45 बजे घर से निकल गयी. इस दौरान किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई. घर से निकलने के दौरान एक व्यक्ति को एनआईए की टीम पकड़ कर बाहर निकली, लेकिन जो व्यक्ति एनआईए के साथ था, वह वासेपुर या धनबाद का नहीं था. हो सकता है कि इसी व्यक्ति की निशानदेही पर एनआईए की टीम वासेपुर में शाहबाज के घर पर दबिश दी.

दिनभर रही गहमागहमी


वासेपुर के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि शाहबाज के घर एनआईए की एंट्री हुई है. उसके बाद उसके घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया. मोहल्ले के लोग चर्चा करने लगे और लोगों ने बताया कि शाहबाज सीओ ऑफिस के किसी कर्मचारी के पास प्राइवेट में टाइपिंग का काम करता है और कुछ माह बाद उसकी शादी होने वाली है. वह कभी भी किसी गलत गतिविधि में शामिल भी नहीं रहा है. दूसरी तरफ जब टीम शाम को वापस जाने लगी तो लोग उग्र हो गये और कहने लगे कि वासेपुर को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. लोग पत्रकारों से भी उलझ गये.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 301 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन