Dhanbad News: धनबाद के शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मना राष्ट्रीय खेल दिवस

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शुक्रवार को धनबाद के शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By ASHOK KUMAR | August 29, 2025 10:51 PM

– बीबीएमकेयू में ””एक घंटा खेल नाम”” थीम पर मनाया गया खेल दिवस

वरीय संवाददाता, धनबाद.

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शुक्रवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू), विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिक्षण संस्थानों में खेल प्रतियोगिताओं से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तक आयोजित किये गये. विद्यार्थियों ने खेलकूद में भाग लेकर खेलों के महत्व का संदेश दिया. कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेलों की ओर प्रेरित करना, टीम भावना को बढ़ावा देना और मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ियों से सीख लेना था. सभी संस्थानों में शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने माहौल को उत्साह से भर दिया.

बीबीएमकेयू में एक घंटा खेल के मैदान में कार्यक्रम

बिनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में ””एक घंटा खेल के मैदान में”” थीम पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसकी शुरुआत कुलपति ने विनोद बिहारी महतो और मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की. उन्होंने झंडा दिखाकर खिलाड़ियों को दौड़ के लिए रवाना किया. अपने संबोधन में मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों को याद कर किया. कहा कि उन्होंने देश को ओलिंपिक में तीन स्वर्ण पदक दिलाए और 1956 में पद्म भूषण से सम्मानित हुए. उन्होंने खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने को लेकर सभी को शपथ दिलायी. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मुकुंद रविदास ने किया.

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में ””हम बेटियां खेलेंगे और खिलेंगे”” थीम के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. प्रो. इंचार्ज बिमल मिंज ने ध्यानचंद के जीवन व संघर्ष पर प्रकाश डाला. खेल सचिव डॉ धीरज मिश्रा की देखरेख में कबड्डी प्रतियोगिता हुई. इसमें कप्तान किरण कुमारी (बीएड) की टीम ने विजय हासिल की. प्राचार्या ने विजेता टीम को सम्मानित किया.

गुरुनानक कॉलेज

गुरुनानक कॉलेज में मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. प्रो. दीपक कुमार ने उन्हें हॉकी का सच्चा उपासक बताया. प्रो. संजय सिन्हा ने जर्मनी पर उनकी ऐतिहासिक जीत को याद किया. एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो दलजीत सिंह ने ””एक घंटा खेल के मैदान में”” थीम साझा की. कार्यक्रम में शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

डिग्री कॉलेज टुंडी

डिग्री कॉलेज टुंडी में ””खेल का जीवन में महत्व”” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार की अध्यक्षता में बिनोद बिहारी महतो और मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. प्रो मुकेश कुमार दास व डॉ प्रीतम सिंह ने विद्यार्थियों को खेलों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी हुई.

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, अशोक नगर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं. इनमें रस्सा-कसी, कबड्डी, शतरंज और वॉलीबॉल में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि मेजर ध्यानचंद न केवल महान खिलाड़ी थे, बल्कि देशभक्त भी थे. उनके खेल कौशल से भारत ने लगातार तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते.

क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल

क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. यहां प्राचार्या विजेता दास ने विद्यार्थियों को फिट इंडिया शपथ दिलाई और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण साइक्लोथॉन रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भाग लिया. निदेशक ईसा शमीम ने खेलों को जीवन मूल्यों से जोड़ने की प्रेरणा दी.

डीसीइटी पब्लिक स्कूल

छोटा अंबोना स्थित डीसीइटी पब्लिक स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. स्कूल के चेयरमैन अरविंद कुमार ने सभी को खेल दिवस की बधाई दी. कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों में प्रतियोगी भावना के साथ अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा के भाव का संचार किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है