Dhanbad News : 54वां ऑल इंडिया माइंस रेस्क्यू कंपिटीशन को ले टीम नागपुर रवाना

Dhanbad News : 54वां ऑल इंडिया माइंस रेस्क्यू कंपिटीशन को ले टीम नागपुर रवाना

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 28, 2025 8:48 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल की दो रेस्क्यू टीमें 54वें ऑल इंडिया माइंस रेस्क्यू कंपिटीशन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को नागपुर रवाना हो गयी. यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एमओआइएल कंपनी द्वारा डीजीएमएस की ओर से एक से सात दिसंबर तक आयोजित होगी. उसमें देश भर से महिला व पुरुष सहित कुल 28 रेस्क्यू टीमें हिस्सा लेंगी. टीमों का नेतृत्व टीम कैप्टन अशीष देव कुजूर व टीम कैप्टन सुमित कुमार गुप्ता कर रहे हैं. टीमों में कुल 18 सदस्य शामिल हैं. टीम कोच देशराज प्रसाद, प्रदीप उरांव, टीम मैनेजर अशोक राम, संतोष कुमार शामिल हैं. टीम का मनोबल को बढ़ाने और उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेस्क्यू अधीक्षक राजेश्वर शर्मा, रेस्क्यू इंस्ट्रक्टर राजेश कुमार, जीएम (रेस्क्यू व सेफ्टी) संजय कुमार सिंह भी रवाना हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है