Dhanbad News: नप ने 34 होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के बैंक खाते फ्रीज, राशि हस्तांतरित

Dhanbad News: नप ने 34 होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के बैंक खाते फ्रीज, राशि हस्तांतरित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 1, 2025 12:49 AM

Dhanbad News: चिरकुंडा नप ने 34 होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के बैंक खाते फ्रीज कर दिये हैं. खाते से पैसे का हस्तांतरण भी शुरू कर दिया गया है. नप के इओ विजय कुमार हांसदा व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि 34 बकायेदारों पर लगभग 8 लाख रुपए का होल्डिंग टैक्स बकाया है. सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद भी पैसा नहीं देने और संबंधित बैंक को खाता फ्रीज करने के लिए पत्र भेजा गया. इसके बावजूद जमा नहीं करने पर बैंक खाता से राशि नप पंचायत के खाता में हस्तांतरित करने के लिए कहा गया है. कितने खाता से राशि हस्तांतरित की गयी, इसकी जानकारी अधिकारी अभी नहीं दे पाये. कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. बकायेदारों में अधिकतर कारोबारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है