Giridih News: पीएम आवास योजना को लेकर नगर निगम को मिली 15 करोड़ की राशि

Giridih News: नगर निगम क्षेत्र के पीएम आवास योजना के लाभुकों के लिए नगर निगम को 15 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो गयी है. निश्चित रूप से यह वैसे लाभुकों के लिए खुशी की बात है जो बेसब्री से पीएम आवास योजना के तहत किश्त मिलने का इंतजार कर रहे थे.

By MAYANK TIWARI | December 23, 2025 10:55 PM

नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में पीएम आवास योजना के तहत एक हजार लाभुकों का सत्यापन किया गया है. बताया कि राज्य सरकार से पीएम आवास योजना के तहत 15 करोड़ की राशि नगर निगम को मिल गयी है. कहा कि एक-दो दिनों में लाभुकों के खाते में किश्तवार राशि भेजी जायेगी. इस राशि से वह अपने आवास का निर्माण जल्द करा पायेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के लाभुकों के हितार्थ लगातार राशि की मांग की जा रही थी. राशि प्राप्त होने से लाभुकों के खाते में जल्द से जल्द राशि भेज दी जायेगी. कहा कि पीएम आवास के लिए जरूरतमंदों को सुविधा प्रदान करने को लेकर नगर निगम गंभीर है.

नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार की पहल रंग लायी

नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार की पहल पर नगर निगम को पीएम आवास योजना की राशि प्राप्त हुई है. बताया जाता है कि उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभुकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में जल्द सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया था. इसको लेकर मंत्री की पहल रंग लाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है