Dhanbad News : एनसीडी भवन में शिफ्ट होगा सदर अस्पताल का एमटीसी वार्ड

सदर अस्पताल के एक्सटेंशन की योजना है. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राशि भी आवंटित कर दी गयी है.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 13, 2025 2:16 AM

कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में चलाया जा रहा एमसीटी वार्ड को एनसीडी भवन में शिफ्ट किया जायेगा. वार्ड की शिफ्टिंग को ले सर्वे पूरा कर लिया गया है. बता दें कि एमटीसी की शिफ्टिंग को लेकर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में सदर अस्पताल प्रबंधन अबतक दो बार सीएस कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न बिल्डिंगों का सर्वे किया गया था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में वर्तमान कुपोषण उपचार केंद्र के स्थान पर दूसरे बीमारी से ग्रसित मरीजों को भर्ती लेकर चिकित्सा सेवा मुहैया करायी जायेगी. सदर अस्पताल के एक्सटेंशन की योजना है. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राशि भी आवंटित कर दी गयी है. योजना का कार्य पूरा होने में कुछ वर्ष लगने की संभावना है. इस स्थिति में अस्पताल की बिल्डिंग के एक्सटेंशन होने तक एमटीसी दूसरे बिल्डिंग में संचालित की जायेगी. योजना का कार्य पूरा होने पर एमटीसी को वापस अस्पताल बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है