Dhanbad News : दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट होगा सदर अस्पताल का कुपोषण उपचार केंद्र, बढ़ेंगे बेड
मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन कर रहा तैयार
100 बेड वाले सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों की काफी भीड़ हो रही है. खासकर इंडोर वार्ड में स्थिति बेहद जटिल हो गयी है. बेड की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो सिर्फ जुलाई माह में अस्पताल में 360 से अधिक गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करायी गयी. अगस्त में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है. इस कारण बेड की आवश्यकता और अधिक महसूस की जा रही है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि जगह की कमी को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने ऊपरी तल पर स्थित कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) को सिविल सर्जन कार्यालय के पास स्थित दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.
शिफ्टिंग को लेकर शुरू हुआ सर्वे :
एमटीसी की शिफ्टिंग को लेकर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में सदर अस्पताल प्रबंधन अबतक दो बार सीएस कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न बिल्डिंगों का सर्वे कर हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में वर्तमान कुपोषण उपचार केंद्र के स्थान पर दूसरे बीमारी से ग्रसित मरीजों को भर्ती लेकर चिकित्सा सेवा मुहैया करायी जायेगी.अस्पताल का एक्सटेंशन होने तक दूसरी बिल्डिंग में चलेगी एमटीसी :
सदर अस्पताल के एक्सटेंशन की योजना है. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राशि भी आवंटित कर दी गयी है. योजना का कार्य पूरा होने में कुछ वर्ष लगने की संभावना है. इस स्थिति में अस्पताल की बिल्डिंग के एक्सटेंशन होने तक एमटीसी दूसरे बिल्डिंग में संचालित की जायेगी. योजना का कार्य पूरा होने पर एमटीसी को वापस अस्पताल बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
