Dhanbad News: अदानी एसीसी सीमेंट में सांसद समर्थकों ने किया चक्का जाम, जेएलकेएम का मिला साथ

Dhanbad News: सिदरी में अदानी एसीसी सीमेंट वर्क्स में बर्खास्त कर्मियों की पुनर्बहाली की मांग को लेकर गुरुवार से चक्का जाम आंदोलन एटक से यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के बैनर तले शुरू हुआ. यहां सांसद ढुलू महतो के समर्थक यूकोवयू से जुड़े हैं. आंदोलन का समर्थन जेएलकेएम ने भी किया है.

By MAYANK TIWARI | April 24, 2025 11:38 PM

समाचार लिखे जाने तक जेएलकेएम नेता आशीष महतो, उनकी पत्नी उषा महतो. टाइगर फोर्स के नेता टिंकू महतो. भाजपा नेता जगदीश रवानी डटे थे. इधर, एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार और सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार पहुंचे, लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे.

सीमेंट का परिवहन हुआ प्रभावित

आंदोलन के कारण सड़क मार्ग से सीमेंट का परिवहन प्रभावित हुआ है, पर उत्पादन पर कोई प्रभाव नही पड़ा है. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था. वार्ता नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है