Dhanbad: वार्ता के दौरान कंपनी प्रबंधक पर भड़के विधायक

Dhanbad: वार्ता के दौरान कंपनी प्रबंधक पर भड़के विधायक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 6, 2025 2:09 AM

Dhanbad: ब्लॉक दो क्षेत्र के न्यू मधुबन कोल वाशरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी चेन्नई राधा प्रालि के साथ विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक दो जीएम जीसी साहा के साथ उनके कार्यालय में गुरुवार को विधायक शत्रुघ्न महतो की वार्ता हुई. चेन्नई राधा कंपनी के साइड इंचार्ज प्रमोद साहू के साथ वार्ता में विधायक ने मजदूरों के वेतन बढ़ोतरी, 22 दिनों के जगह 26 दिनों की हाजिरी बनाने, बैठाये गये कर्मियों को नियोजन और नये लोगों की बहाल करने की मांग की. इस दौरान मांगों को लंबित रखने पर विधायक श्री महतो कंपनी के प्रबंधक पर भड़क गये. उन्होंने प्रबंधक से कहा कि अपने रवैये पर बदलाव लाइये. मनमानी नहीं चलेगी. मजदूरों पर शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विधायक की चेतावनी के बाद साइड इंचार्ज ने मांगों पर 15 दिनों में पहल करने का भरोसा दिया. वार्ता के बाद यूवोकयू का घोषित चक्का जाम आंदोलन वापस ले लिया गया. मौके एजीएम कुमार रंजीव, एपीएम अनिल कुमार, कार्मिक प्रबंधक अजय सिंह यादव, पीओ राजेश कुमार तथा यूकोवयू के राजू शर्मा, सुरेश मरांडी, विष्णु महतो, संजय चौधरी, मोती दास, संदीप ठाकुर, बिरजू रविदास, डेगलाल रवानी, राजेश रविदास, मनोहर रविदास, बिरजू महतो, कामेश्वर महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है