सहयोग विलेज बोकारो भेजा गया धनबाद स्टेशन से बरामद नाबालिग

बच्चे के मामले को लेकर न्यायाधीश राकेश रौशन और सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी की बैठक होने के बाद बोकारो भेजने का निर्णय हुआ

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 1:57 AM

धनबाद.

धनबाद स्टेशन से नशे की चंगुल से मुक्त कराये गये आसनसोल के 12 वर्षीय बच्चे को मंगलवार को सीडब्लूसी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अवर न्यायाधीश राकेश रौशन से समन्वय कर सहयोग विलेज बोकारो भेज दिया है. आगे का इलाज व काउंसलिंग वहीं होगा. झारखंड में चल रहे अभियान में बच्चा रेस्क्यू होने का यह पहला मामला है. बच्चे के मामले को लेकर न्यायाधीश राकेश रौशन और सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी की बैठक होने के बाद बोकारो भेजने का निर्णय हुआ. सीडब्लूसी चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी ने कहा इस मामले में डीएलएसए सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका रही. आसनसोल बाल संरक्षण अधिकारी से बच्चे के संदर्भ में सामाजिक अन्वेषण प्रतिवेदन की मांग की गयी है. बच्चे ने सीडब्लूसी और डीएलएसए के समक्ष नशे के शिकार कई साथियों के नाम बताये हैं. उत्तम मुखर्जी ने बताया इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने काफी सहयोग किया है. सीडब्लूसीव डीसीपीओ साधना कुमारी, पीएलवी चंदन कुमार, चाइल्ड लाइन के अर्पित खलको, प्रियंका आदि थे.

नगर निगम ने 60 दुकानों को हटाया छज्जा : धनबाद.

पुराना बाजार में मंगलवार को नगर निगम जेसीबी लेकर उतरा. पुराना बाजार पानी टंकी से लेकर रेलवे फाटक तक नाला के ऊपर लगभग 50 दुकानों व 10 स्थायी दुकानों का छज्जा हटाया. अभियान का नेतृत्व नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बैंक मोड़ पुलिस व निगम के काफी संख्या में कर्मचारी भी थे. फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले पुराना बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी करायी गयी थी. इसके बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. पुराना बाजार में लगभग 40 फीट सड़क है. यहां के दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर 15 फीट कर दिया है. ठेलेवालों को भी चेतावनी दी गयी है कि पुराना बाजार की जगह रेलवे पुल की तरफ ठेला लगायें. अभियान अगले एक सप्ताह तक चलेगा. अगर कोई दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण करता है तो सामान जब्त करते हुए जुर्माना वसूला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version