Dhanbad News : माइंस रेस्क्यू प्रबंधन ने बंद आवास पर तैनात किया सुरक्षा गार्ड

Dhanbad News : माइंस रेस्क्यू प्रबंधन ने बंद आवास पर तैनात किया सुरक्षा गार्ड

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 4, 2025 8:16 PM

Dhanbad News : माइंस रेस्क्यू स्टेशन धनसार परिसर में आवास संख्या 2/35 पर युवक द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास मामले में प्रबंधन ने एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की है. वहीं माइंस रेस्क्यू प्रबंधन ने उक्त बंद आवास पर आंतरिक सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर निगरानी बढ़ा दी है. बताते चलें कि गुरुवार को राज शेखर नामक युवक द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ उक्त आवास का ताला तोड़ अपनी बाइक आवास के अंदर लगा कब्जा करने का प्रयास किया गया था. लेकिन माइंस रेस्क्यू स्टेशन के सुपरिटेंडेंट पीआर मुखर्जी की सूचना पर झरिया पुलिस के मौके पर पहुंच जाने से आरोपी युवक बाइक को परिसर में छोड़ अपने साथियों संग फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस की उपस्थिति में प्रबंधन ने उक्त आवास में दोबारा ताला लगा दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है