Dhanbad News: थलुवाडीह में तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

Dhanbad News: दोपहर में अकेले नहाने तालाब गया था मदन टुडू

By OM PRAKASH RAWANI | August 26, 2025 2:29 AM

Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की रघुनाथपुर पंचायत के थलुवाडीह में सोमवार की दोपहर तालाब में डूबने से मदन टुडू (50) की मौत हो गयी. उसके परिजनों ने बताया कि मदन दोपहर 12 बजे मवेशियों को जंगल में चरा कर घर लौटा. उसके बाद समीप के तालाब में नहाने गया था. उस समय तालाब में कोई मौजूद नहीं था. नहाने के क्रम में वह तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. आधे घंटे बाद मदन के छोटे भाई की पत्नी तालाब पहुंची, उसने मदन का शव तालाब में तैरते देखा. वहां से वह भाग कर घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिजन व गांव के लोग तालाब पहुंचे और मदन का तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. आनन फानन में परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल किया, वहां से जवाब मिला कि एंबुलेंस आने से डेढ़-दो घंटे समय लगेगा. इसके बाद परिजनों ने सूचना रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में दी. वहां से पता चला कि डॉक्टर की टीम डायरिया प्रभावित गांव में मरीजों के जांच के लिए गयी है. इधर, अधेड़ की मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मृतक की कोई संतान नहीं है. केवल पत्नी है. घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है