Dhanbad News: कम बिजली खपत करने वाले 50 हजार उपभोक्ताओं के मीटरों की होगी जांच
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने धनबाद एरिया बोर्ड में उन उपभोक्ताओं पर निगरानी तेज कर दी है, जो अपेक्षा से काफी कम बिजली खपत दिखा रहे हैं.
धनबाद.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने धनबाद एरिया बोर्ड में उन उपभोक्ताओं पर निगरानी तेज कर दी है, जो अपेक्षा से काफी कम बिजली खपत दिखा रहे हैं. मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद धनबाद एरिया बोर्ड कार्यालय ने ऐसे लगभग 50 हजार उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है, जिनके घरों व प्रतिष्ठानों में लगे मीटरों की विशेष जांच की जायेगी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार कई उपभोक्ताओं के यहां पिछले कई माह से बिजली खपत असामान्य रूप से कम दर्ज हो रही है.मीटर टेंपरिंग व अन्य तकनीकी गड़बड़ी का संदेह
विभाग को संदेह है कि इनमें से कई उपभोक्ता बिजली चोरी, मीटर टेंपरिंग व अन्य तकनीकी गड़बड़ी कर बिल की खपत कम दिखा रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए जेबीवीएनएल मुख्यालय ने सभी सर्किलों को निर्देश जारी किया है. धनबाद एरिया बोर्ड में फिलहाल छह लाख बिजली उपभोक्ता पंजीकृत हैं. इनमें से 50 हजार उपभोक्ताओं की खपत संदिग्ध मिली है. जेबीवीएनएल की टीम सितंबर से प्राथमिक जांच शुरू करेगी.जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
धनबाद एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा को इन उपभोक्ताओं की जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपने की जिम्मेदारी दी गयी है. जांच टीम उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर मीटर रीडिंग, तारों की स्थिति, लोड व वास्तविक खपत की बारीकी से जांच करेगी. अगर कहीं भी अनियमितता मिली तो संबंधित उपभोक्ता पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार बिजली चोरी से विभाग को हर साल करोड़ों का नुकसान होता है. वहीं ईमानदारी से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं पर भी इसका अप्रत्यक्ष बोझ बढ़ता है. विभाग अब पारदर्शिता लाने के लिए सख्त कदम उठा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
