Dhanbad News : केशलपुर कुम्हार बस्ती को पुनर्वासित करने के लिए मापी शुरू

Dhanbad News : केशलपुर कुम्हार बस्ती को पुनर्वासित करने के लिए मापी शुरू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 21, 2025 5:17 PM

Dhanbad News : शुक्रवार को एकेडब्ल्यूएमसी प्रबंधन ने केशलपुर कुम्हार बस्ती के ग्रामीणों को विभिन्न इलाकों में पुनर्वासित करने के लिए काम शुरू कर दिया है. कोलियरी की टीम ने रामकनाली कोलियरी की बंद चार नंबर भूमिगत खदान के बगल में 40 व सलानपुर हीरक कैंप के समीप 30 लोगों को बसाने के लिए जमीन चिह्नित की. टीम ने जमीन की मापी की. टीम के सहायक खान प्रबंधक नागदेव यादव ने बताया कि कुम्हार बस्ती के आसपास लगातार भू-धंसान हो रही है. प्रबंधन सभी को सुरक्षित स्थानों पर बसा रहा है. ग्रामीणों को जमीन दिखा दिया गया है. क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी उमेश वर्मा, अमीन उमेश यादव, संतोष सिन्हा, पंकज शर्मा ने इलाके का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लोगों को इन चयनित जगहों पर पुनर्वासित कराया जायेगा. मौके पर कोलकर्मी गोवर्धन महतो, धौड़ा सुपरवाइजर अमित कुमार दुबे, राज रोशन, चंद्र प्रकाश लहरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है