Dhanbad News : मथुरा ने किया रंगुनी इमली तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास
Dhanbad News : मथुरा ने किया रंगुनी इमली तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास
Dhanbad News : डीएमएफटी मद से बाघमारा प्रखंड के रंगुनी पंचायत स्थित इमली तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास रविवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया, इस दौरान विधायक ने कहा कि यहां आसपास के छठव्रतियों की मांगों को देखते हुए इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है. मौके पर झामुमो नेता पवन महतो, विधायक प्रतिनिधि विकास महतो, सुभाष रवानी, अंगद महतो, पंसस मनोहर महतो, रंजीत निषाद, दयानंद महतो, संतोष रवानी, अमिताभ दता, काबलू दत्ता, फागू भुईयां, दुलाल चंद्र बाउरी, दीपेश दता, संजय निषाद, बाबूनाथ महतो आदि थे. पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि जीर्णोद्धार की प्राक्कलन राशि करीब 58 लाख 23 हजार रुपये है. इधर, जिप सदस्य मो इसराफिल ने पंचायत प्रतिनिधियों का नाम शिलापट में नहीं रहने पर आपत्ति जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
