Dhanbad News : पांड्रा कपिलेश्वर मंदिर में सामूहिक उपनयन संस्कार

Dhanbad News : पांड्रा कपिलेश्वर मंदिर में सामूहिक उपनयन संस्कार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 6, 2025 8:22 PM

Dhanbad News : पांड्रा कान्य-कुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार को श्रीश्री बाबा कपिलेश्वर मंदिर पांड्रा के प्रांगण में 23 ब्राह्मण बालकों का उपनयन संस्कार करवाया गया. उसके बाद सामूहिक भोज प्रसाद की भी व्यवस्था की गयी, जिसमें काफी लोगों ने भाग लिया. सभी संस्कार सुब्रत भट्टाचार्य द्वारा करवाया गया. इस दौरान समाज के 12 गांवों से जुड़े लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में अध्यक्ष महेश तिवारी, सचिव अमल मिश्रा, उपाध्यक्ष पतित पवन तिवारी, मन्नू तिवारी, डॉ विश्वजीत तिवारी, सुबल तिवारी, विधान तिवारी, मलय तिवारी, किशोर तिवारी, पोरू तिवारी, अवधेश तिवारी, संजीव तिवारी, किशोर मिश्रा, अजीत तिवारी आदि थे. सामूहिक आयोजन में मेदनीपुर, जामताड़ा, बसकुपी, पांडेडीह, गांडेय व कतरास क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान समाज के अध्यक्ष महेश तिवारी व सचिव अमल मिश्रा ने सरकारी सेवा में चयनित युवाओं को सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में नयाडीह निवासी राज चोबे, पांड्रा निवासी दिव्यंक राज तिवारी, बेलडांगा निवासी ऋषभ तिवारी, सत्यम तिवारी, शिवम तिवारी, घाघरा निवासी रितेश तिवारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है