Dhanbad News : थामी मंडल, जगदीश मंडल व कादिर मियां का शहादत दिवस मना
Dhanbad News : थामी मंडल, जगदीश मंडल व कादिर मियां का शहादत दिवस मना
Dhanbad News : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की ओर से ईस्ट बसुरिया मैदान में बुधवार को शहीद थामी मंडल, जगदीश मंडल, कादिर मियां का 52वां शहादत दिवस मनाया गया. शहादत समारोह में मुख्य रूप से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, यूनियन के संयुक्त सचिव हरि प्रसाद पप्पू ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. शहादत समारोह को संबोधित करते हुए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि ईस्ट बसुरिया हमेशा से आंदोलन की धरती रही है, शहीदों के विचारों व आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी, उन्होंने कहा कि आज लोगों के पास रोजगार नहीं है. केंद्र सरकार की नीतियों में संशोधन कराने के लिए संघर्ष की जरूरत है, तभी हर हाथ को काम मिल पायेगा. अध्यक्षता टेकलाल महतो, संचालन माले नेता पवन महतो ने किया. मौके पर भोला चौहान, दुलाल चंद्र बाउरी, मनोज महतो, वसंत महतो, मो आजाद, फागू भुइयां, प्रजीत कौर, आरके ठाकुर, मनोज रवानी, काजल दत्ता, डगरू बाउरी, रवि कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
