Dhanbad News: घर में मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का मामला

By OM PRAKASH RAWANI | November 15, 2025 9:32 PM

Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहराज पंचायत के पहाड़पुर गांव निवासी राजेश महतो की पत्नी नमिता देवी (30) का शव शुक्रवार को उसके में मिला. शव खटिया पर पड़ा था. सूचना पाकर गोविंदपुर इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस संबंध में मृतका के पिता निरसा के गंडुवा मोराडीह निवासी तारापद महतो के आवेदन पर गोविंदपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि अपनी पुत्री नमिता की शादी 10 वर्ष पूर्व राजेश महतो के साथ की थी. घर में उसे परेशान किया जा रहा था. शुक्रवार को सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद पहाड़पुर पहुंचे, तो नमिता का शव खटिया पर पड़ा मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. गोविंदपुर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. कांड का आइओ अनि मनोज कुमार को बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है