Dhanbad News : महेशपुर में फांसी लगा कर ब्याहता की मौत, परिजनों ने आकर किया हंगामा

Dhanbad News : महेशपुर में फांसी लगा कर ब्याहता की मौत, परिजनों ने आकर किया हंगामा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 5, 2025 8:16 PM

Dhanbad News : मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर के हराधन रजवार की 22 वर्षीया पत्नी की पत्नी पिंकी देवी ने गुरुवार की रात को अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद पिंकी के मायके पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र की सिलफोर बस्ती से आये परिजनों ने हंगामा किया और दहेज हत्या का आरोप लगाया. पिंकी के पिता बहादुर रजवार ने पति हराधन रजवार, ससुर डेगलाल रजवार व सास प्रिया देवी पर 20 हजार रुपये व फ्रिज की मांग को लेकर पिंकी की हत्या का आरोप लगाया है. मधुबन थानेदार शुभम कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दोनों की शादी पांच माह पहले हुई थी. पुलिस ने मौके पर मृतका की पायल, मंगलसूत्र व अन्य गहने अलग से बरामद किया.

मायके जाने की जिद कर रही थी पिंकी : पति

बताया जाता है कि पति हराधन रजवार 15 दिनों बाद गुरुवार शाम छह बजे घर लौटा था. वह शादी विवाह एवं पंडालों में लाइट लगाने का काम करता है. पति के मुताबिक रात में पत्नी मायके ले जाने की जिद पर अड़ गयी. उसी दौरान पिंकी ने रात लगभग 10 बजे पहली बार फांसी लगाने की कोशिश की. लेकिन समझाने पर वह शांत हो गयी. हराधन ने बताया कि रात करीब दो बजे नींद खुली, तो पिंकी को साड़ी के सहारे एसबेस्टस रूम के बांस में लटका पाया. उसने फंदे से उतारकर शव को पलंग पर लिटाया और सुबह करीब पांच बजे अपने परिजन व ससुराल वालों को सूचना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है