Dhanbad News: संदिग्ध स्थिति में मिला मैनडेज कर्मी का शव

Dhanbad News: जेबीवीएनएल के नया बाजार सेक्शन में कार्यरत था वीरेंद्र कुमार

By OM PRAKASH RAWANI | November 18, 2025 6:30 PM

Dhanbad News: बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार से रेलवे साउथ साइड जाने वाली सड़क किनारे विद्युत विभाग के मैनडेजकर्मी का शव मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में पाया गया. मृतक की पहचान जेबीवीएनएल के नया बाजार सेक्शन में कार्यरत 46 वर्षीय वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई. सूचना पाकर बैंकमोड़ पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. इधर, मैनडेजकर्मी का शव मिलने की सूचना जेबीवीएनएल के अधिकारियों को दे दी गयी है. मृतक के सहकर्मियों ने बताया कि वह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला था. फिलहाल जेबीवीएनएल के नया बाजार सेक्शन कार्यालय के पीछे अकेले ही रहता था. बैंकमोड़ पुलिस ने बिहार में रहने वाले उनके रिश्तेदारों को सूचना दे दी है. बुधवार को परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है