Dhanbad news: 35 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को करायें रिमेडियल क्लास

मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम बेहतर हो, इसके लिए छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से तैयार किया जायेगा. प्रोजेक्ट रेल परिणाम में 35 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से तैयार किया जायेगा. इसके लिए उन्हें रिमेडियल क्लास और रिविजन क्लास कराये जायें. उक्त बातें उपायुक्त आदित्य रंजन ने कही.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने शिक्षा विभाग की ओर से सीएम एसओइ प्लस टू जिला स्कूल में बुधवार को आयोजित कार्यशाला सह समीक्षा कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए निर्देश दिये. उन्होंने प्रोजेक्ट रेल की परीक्षा एवं उससे हुए फायदे के बारे में बताते हुए मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्राप्त बेहतर परिणाम से सबको अवगत कराया.

पहले स्थान पर हो जिला

उपायुक्त ने कहा कि प्रयास करने से निश्चित ही परिणाम में सुधार होगा. विद्यालयों को दिये जा रहे फंड की सुविधा से भी अवगत कराया. कहा कि चाहे जिस स्तर पर भी प्रयास किया जाये, शिक्षक ही सफलता के आधार होते हैं. उनके प्रयास या अध्यापन ही बेहतर रिजल्ट देते हैं. सभी को मिलकर ऐसे प्रयास करना है, जिससे रैंकिंग में धनबाद जिले काे पहला स्थान प्राप्त हो सके.

शिक्षकों को दिये पांच मंत्र

जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने अपने वक्तव्य में पांच लक्ष्य हासिल करने के लिए शिक्षकों को पांच मंत्र दिये. जो क्रमश: छात्र उपस्थित, शिक्षक उपस्थित, सिलेबस कवरेज, रिवीजन एवं रेमेडियल तथा पांचवां पीवाइक्यू अर्थात प्रीवियस ईयर क्वेश्चन प्रैक्टिस हैं. इन लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने को कहा.

सभी बच्चों को कराना होगा रिवीजन

कार्यशाला में कहा गया कि सभी बच्चों के लिए रिवीजन करना आवश्यक होगा. विगत वर्षों में जो प्रश्न आये हैं, उनको निरंतर प्रयास में लाना होगा. शिक्षकों की ओर से भी कुछ कमियां बतायी गयीं. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को उपस्थिति में आ रही कठिनाई, शिक्षकों की कमी तथा शिक्षकों का डेपुटेशन होना आदि शामिल हैं. इस पर पदाधिकारी ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय व शंभु दत्त मिश्रा के अलावा सभी सरकारी, अल्पसंख्यक उच्च एवं प्लस टू स्तर के विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ASHOK KUMAR

ASHOK KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >