Dhanbad News: कतरास में दो बड़े हादसे, भू-धंसान से दर्जनों घर जमींदोज, सर्विस वैन खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Dhanbad News: धनबाद जिले के कतरास में आज शुक्रवार की सुबह दो बड़े हादसे हो गये. कतरास स्थित कांटा पहाड़ी में एमपीएल आउट सोर्सिंग कंपनी की सर्विस वैन स्लाइडिंग होने से लगभग 100 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गयी. वहीं बट्टू बाबू बंगला के पास भू-धंसान से करीब आधे दर्जन घर जमींदोज हो गये.

By Dipali Kumari | September 5, 2025 1:35 PM

Dhanbad News | कतरास, कामदेव सिंह/ इंद्रजीत: धनबाद जिले के कतरास में आज शुक्रवार की सुबह दो बड़े हादसे हो गये. बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र के रामकनाली ओपी के बट्टू बाबू बंगला के पास भू-धंसान से करीब आधे दर्जन घर जमींदोज हो गये. इस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं करीब एक दर्जन मवेशी गोफ के अंदर समा गये.

भू-धंसान से करीब आधे दर्जन घर जमींदोज

इलाके में दहशत

इस हादसे के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिये इधर-उधर भागने निकले. यह इलाका डेंजर जोन में शामिल है. घटना के बाद से लोग दहशत में हैं.

घायल को ले जाते ग्रामीण

नागेश्वर यादव और कारू यादव के मवेशी समेत नगदी और जेवरात गोफ में समा गये हैं. इस संबंध में नागेश्वर ने बताया कि मवेशी के साथ जेवरात व भारी रकम गोफ में समा गये हैं.

100 फीट गहरी खाई में गिरी वैन

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दूसरा बड़ा हादसा घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर हुआ. बीसीसीएल कतरास स्थित कांटा पहाड़ी में एमपीएल आउट सोर्सिंग कंपनी का सर्विस वैन स्लाइड कर लगभग 100 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गयी. खदान के नीचे गड्डे में पानी भरा हुआ है. वैन में आउटसोर्सिंग के करीब आधा दर्जन कर्मी मौजूद थे. वैन को निकालने के लिए अधिकारियों की टीम लगी हुई है. सुरक्षा को लेकर कतरास अंचल के सभी थानों की पुलिस, CISF की टीम डटी हुई है. कोल अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. मौके पर बचाव कार्य जारी है.

इसे भी पढ़ें

Train Accident: मनोहरपुर स्टेशन पर रेल हादसा, डीजल इंजन ने 5 डिब्बों को मारी टक्कर

गांव के बुनियादी शिक्षक: आज भी बच्चों को मुफ्त पढ़ा रहे 80 वर्षीय झब्बूलाल, रोकने पर भी पहुंच जाते हैं स्कूल

झुमरा पहाड़ की तलहटी से शिक्षा की उड़ान: TTPS प्रबंधन की पहल से DAV स्कूल में पढ़ रहे नक्सल क्षेत्र के बच्चे