Dhanbad News : मैथन सीआइएसएफ ने स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

Dhanbad News : मैथन सीआइएसएफ ने स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 3, 2025 8:47 PM

Dhanbad News : डीवीसी मैथन के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा के साथ साथ समय-समय पर स्वेच्छा से विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं. इसी क्रम में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. उप कमांडेंट अनिल कुमार के नेतृत्व में बल सदस्यों ने स्थानीय जन भागीदारी के साथ स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान में सीआइएसएफ के जवानों एवं महिला बल सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्थानीय लोगों को साफ-सफाई एवं बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. अभियान के दौरान उप कमांडेंट अनिल कुमार, सहायक कमांडेंट एस प्रतीक, इंस्पेक्टर विश्वजीत मंडल, मनोज कुमार, सब-इंस्पेक्टर रामेश्वर चौधरी तथा बल के अन्य सभी रैंक के जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है