राजपूत विचार मंच ने मनायी महाराणा प्रताप की जयंती

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. महाराणा प्रताप की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 2:23 AM

धनबाद.

राजपूत विचार मंच के बैनर तले गुरुवार को बालाजी पेट्रोल पंप महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की. मौके पर सांसद पशुपति नाथ सिंह भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. महाराणा प्रताप की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर पूर्व मेयर इंदु देवी, आसनी सिंह, रागिनी सिंह, मनीष सिंह, सुधीर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, विवेक सिंह, देवनाथ सिंह, कृष्णा सिंह, अभिमन्यु सिंह, अतुल सिंह, अरविंद सिंह, मुकेश सिंह, अविनाश सिंह, गुड्डू सिंह, संजीव सिंह, नीरज सिंह अनुप सिंह, राजेश सिंह, रणजीत सिंह, संदीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

आनंद मंगल ने दिया सर्टिफिकेट व स्टीचिंग किट :

धनबाद. आनंद मंगल महिला समिति की ओर से कई प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं. उनमें से एक है लड़कियों के लिए स्टीचिंग सेंटर. गुरुवार को समिति द्वारा संचालित आनंद मंगल पाठशाला में स्टीचिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेने वाली युवतियों को सर्टिफिकेट के साथ किट दिया गया. खास बात यह थी कि मातृत्व दिवस को ध्यान में रखकर प्रशिक्षणार्थियों को उनकी माताओं और सासू मां के हाथों सर्टिफिकेट दिलवाया गया. बैग भी दिये गये. इस दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति की ओर से कोयलांचल के तीन मंदिरों में वाटर कूलर लगाये गये. जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर, हनुमान मंदिर, काली मंदिर पुराना बाजार के पास स्थित हनुमान मंदिर में समिति द्वारा वाटर कूलर लगाया गया. मौके पर नीतू , संगीता, मीनू, दीप्ति, बरखा, पायल, रेवा, सपना, सोनल आदि मौजूद थीं.

रेल कोच रेस्टोरेंट की नीलामी 23 को, जल्द होगा शुरूसंवाददाता, धनबादधनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर में कोच रेस्टोरेंट बनाने की कवायद तेज हो गयी है. 23 मई को कोच आवंटन के लिए प्रक्रिया की जायेगी. ऑक्शन की तिथि रेलवे की ओर से जारी की गयी है. इसके बाद रेस्टोरेंट शुरू करने की कवायद होगी. पांच सालों के लिए कोच रेस्टोरेंट संवेदक को दिया जायेगा. रेलवे से तय दर के अनुसार रेस्टोरेंट को चलाना होगा. रेलवे के पुराने कोच में रेस्टोरेंट तैयार किया जायेगा. कोच के बगल में ही एक बेस किचन भी बनाया जायेगा. उसी किचन में खाने पीने की सामग्री बनाकर रेल कोच रेस्टोरेंट में आने वाले यात्रियों को दी जायेगी.

दो जगहों पर होगा कोच रेस्टोरेंट : कोच रेस्टोरेंट दो जगहों पर खोला जाना है. धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर में डीएवी स्कूल के एप्रोच रोड के बगल में और पुराना बाजार के पुराने और बंद एलसी गेट, एप्रोच रोड के बगल में रेल कोच रेस्टोरेंट होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version