Dhanbad News: केवीके में हुआ पीएम किसान सम्मान का लाइव प्रसारण
386 महिला-पुरुष किसानों ने लिया हिस्सा
386 महिला-पुरुष किसानों ने लिया हिस्सा
Dhanbad News: बलियापुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का लाइव वेबकास्ट बुधवार को किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को संबोधित किस्त वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रगतिशील किसानों, महिला कृषकों और ग्रामीण युवाओं ने एक साथ देखा. सरकार द्वारा चलायी जा रही किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. कुल 386 कृषकों ने भाग लिया, जिसमें 89 पुरुष व 297 महिला किसान शामिल थे. डीएओ डॉ अभिषेक मिश्रा ने जिले में चल रही विभिन्न कृषक-हितैषी योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी साझा की. कार्यक्रम में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर व कृषि विकास प्रतिनिधि ललिता देवी मौजूद थे. केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने प्राकृतिक खेती और पर्यावरण अनुकूल तकनीकों पर प्रकाश डाला. वैज्ञानिक (पादप संरक्षण) डॉ नवीन कुमार ने सरसों की उन्नत खेती, रोग कीट प्रबंधन और उत्पादन बढ़ाने की तकनीकों पर मार्गदर्शन दिया. वैज्ञानिक डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव ने सब्जी उत्पादन, पौधशाला प्रबंधन और फसल विविधीकरण पर जानकारी दी. वैज्ञानिक (गृह विज्ञान) डॉ नंदना कुमारी ने ग्रामीण परिवारों में पोषण सुधार, मड़ुवा आधारित खाद्य पदार्थों, मोरिंगा पत्तियों के सेवन और मशरूम उत्पादन की संभावनाओं पर चर्चा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में फार्म मैनेजर संजय कुमार, प्रोग्राम असिस्टेंट रमन कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेंट देव प्रकाश शुक्ला, श्यामल सरकार का योगदान रहा.जिले के 58162 कृषकों के खाते में आयी सम्मान निधि
धनबाद. जिले के 58162 कृषकों के खाते में बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि आयी है. सभी किसानों को दो-दो हजार रुपये आये हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि जारी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
