Dhanbad News: प्रमोद ठाकुर हत्याकांड में अभियुक्त को उम्र कैद

Dhanbad News: 2021 में टुंडी थाना क्षेत्र के जियाजोरी में हुई थी घटना

By OM PRAKASH RAWANI | September 27, 2025 1:27 AM

Dhanbad News: 2021 में टुंडी थाना क्षेत्र के जियाजोरी में हुई थी घटना Dhanbad News: जमीन विवाद को लेकर टुंडी थाना क्षेत्र के जियाजोरी टोला निवासी प्रमोद ठाकुर की हत्या मामले में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने सजा की बिंदु पर फैसला सुनाया. अदालत ने मामले के नामजद आरोपी टुंडी निवासी चंद्रमणि ठाकुर को उम्र कैद एवं बीस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी. अदालत ने 16 सितंबर को उसे दोषी करार दिया था. मामले में मृतक के पिता उमेश ठाकुर की शिकायत पर टुंडी थाना में मामला दर्ज किया गया था. प्राथमिकी के मुताबिक 11 अप्रैल 2021 की शाम 7:00 बजे उमेश को सूचना मिली कि उसके पुत्र प्रमोद ठाकुर को किसी ने चाकू से मारकर घायल कर दिया है. वह खून से लथपथ पड़ा है. घायल अवस्था में वह अपने पुत्र को अस्पताल ले गया. रास्ते में बेटा ने बताया कि चंद्रमणि ठाकुर, जीवन ठाकुर, मुण्डो देवी, सूरज पाण्डेय, गुड्डू ठाकुर एवं श्रीलाल हेंब्रम ने जमीन विवाद को लेकर उसके ऊपर हमला किया. इलाज के दौरान प्रमोद की अस्पताल में मौत हो गयी थी. अनुसंधान के बाद पुलिस ने 13 जुलाई 2021 को चंद्रमणि के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया. अन्य के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा. पांच अक्तूबर 2021 को आरोप तय किये जाने के बाद सुनवाई शुरू हुई. सुनवाई के दौरान अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार राय ने मामले में नौ गवाहों का मुख्य परीक्षण कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है